पहली हरियाणा राज्य किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024
हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पहली हरियाणा राज्य किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन 14 से 15 दिसंबर नवंबर 2024 को सोनीपत के CRA कॉलेज के एथलेटिक्स मैदान पर किया जा रहा है।
आयु वर्ग
Under 12 Years - Born between: 16-12-2012 to 15-12-2014
Under 10 Years - Born between: 16-12-2014 to 15-12-2016
Under 8 Years - Born between: 16-12-2016 to 15-12-2018
चैंपियनशिप और पात्रता विवरण
यह चैंपियनशिप केवल हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए है हरियाणा से बाहर का कोई भी खिलाड़ी या स्कूल इसमें भाग नहीं ले सकता।
1. इस प्रतियोगिता में 12 वर्ष से कम बालक, 12 वर्ष से कम बालिका, 10 वर्ष से कम बालक, 10 वर्ष से कम बालिका, 8 वर्ष से कम बालक तथा 8 वर्ष से कम आयु वर्ग के एथलीट भाग ले सकते हैं।
2. सभी खिलाड़ी चाहे वह व्यक्तिगत इवेंट के हो या रिले के सभी खिलाड़ी अपना ओरिजिनल आधार कार्ड और जन्म प्रणाम पत्र दोनों में से एक ओरिजिनल और एक फोटो कॉपी जरूर लेकर आएंगे और साथ में एक पासपोर्ट साइज फोटो । जिन खिलाड़ियों के पास यह नहीं होगा उन्हें प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने दिया जाएगा
3. खिलाड़ी केवल अपने ही आयु वर्ग में खेल सकता है । खिलाड़ी केवल एक ही इवेंट में भाग ले सकता है। और अपने आयु वर्ग में अपने स्कूल से दोनों रिले में भाग ले सकता है । रिले के अंदर कोई भी हरियाणा का स्कूल सरकारी , गैर सरकारी भाग ले सकता है । मिक्स रिले में दो खिलाड़ी लड़के होंगे तथा दो खिलाड़ी लड़कियां होंगी। रिले के लिए चार खिलाड़ियों के नाम कॉल रूम में प्रतियोगिता से 2 घंटे पहले। जिस समय उनका इवेंट होगा उसे 2 घंटे पहले उनके नाम देने होंगे । रिले में जिस स्कूल के वह खिलाड़ी है वह स्कूल के लेटर हेड पर उन खिलाड़ियों का नाम लिखकर लाएंगे तथा साथ में उनके आई कार्ड की फोटो भी होगी सरकारी स्कूल के खिलाड़ी प्रिंसिपल या हेड मास्टर से लिखवा कर लाएंगे ।
4. इस प्रतियोगिता की एंट्री ऑनलाइन होगी एथलेटिक्स हरियाणा की वेबसाइट
( www.haryanaathletics.com ) के द्वारा एंट्री 16 नवंबर से शुरू होकर 8 दिसंबर तक चलेगी उसके बाद किसी की एंट्री नहीं होगी
5. सभी आयु वर्ग के लिए एंट्री फीस ₹300 पर इवेंट है और रिले टीम की एंट्री फीस ₹1000 पर रिले है रिले में केवल स्कूल ही एंट्री कर सकते हैं।
6. मेडल सेरिमनी इवेंट के बाद आयोजित की जाएगी और अपनी हिट में पहले दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को मेडल तथा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। पार्टिसिपेट के सर्टिफिकेट बाद में आपके जिला प्रधान / सचिव को भेज दिए जाएंगे।
7. पहली हरियाणा राज्य किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के संबंध में किसी भी जीवन हानि/क्षति/बीमारी/चोट के लिए एथलेटिक्स हरियाणा या आयोजन इकाई को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार नहीं ठहराया जाएगा। सभी एथलीटों/अधिकारियों/विक्रेताओं को अपने जोखिम पर भाग लेना होगा।
8. चैंपियनशिप का शेड्यूल 10 दिसंबर के बाद एथलेटिक्स हरियाणा की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा खिलाड़ी का जिस दिन इवेंट हो उसी दिन खिलाड़ी को आना है।
नोट= चैंपियनशिप का शेड्यूल एंट्री बंद होने के 2 दिन बाद वेबसाइट पर तथा सोशल मीडिया पर अपडेट कर दिया जाएगा ।अधिक जानकारी के लिए खिलाड़ी (8950900077) इस नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज के द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
Event List
S.No Boys and Girls 12 Boys and Girls 10 Boys and Girls 8
1 60 m. 60 m. 50 m.
2 100 m. 100 m. 80 m.
3 200 m. 200 m. 50 m. Hurdle (12 inch)
4 300 m. 80 m. Hurdle (12 inch) Broad Jump
5 80 m. Hurdle ( 18 inch ) Broad Jump Ball throw
6 Long jump (5 m. approach) Back throw 4X 50 m. Relay
7 Kids javelin (5 m. approach) Ball throw 4X50 m. Mix Relay (2 Boys and 2 Girls)
8 Back throw 4X100 Relay
9 Ball throw 4X100 m. Mix Relay (2 Boys and 2 Girls)
10 4X100 Relay
11 4X100 m. Mix Relay (2 Boys and 2 Girls)